सोनभद्र
गैंगस्टर एक्ट मे तकिया निवासी युवक की 6 लाख की संपत्ति कुर्क हुइ
सोनभद्र गैंगस्टर एक्ट मे तकिया निवासी युवक की 6 लाख की संपत्ति कुर्क हुइ। गैंगस्टर एक्ट मे 14(1) की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त गफूर पुत्र तैयब निवासी तकिया द्वारा गैर कानूनी ढंग से किये गये कार्य से अर्जित की गयी लगभग 6 लाख की चल सम्पत्ति को रामपुर बरकोनिया पुलिस के द्वारा कुर्क किया गया।जिलाधिकारी महोदय के आदेश पे पन्नूगंज मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 50/2020 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त गफूर पुत्र तैयब निवासी तकिया राबर्ट्सगंज सोनभद्र के ऊपर 14 (1) उ0प्र गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त द्वारा गैर कानूनी ढंग से किये गये कार्य से अर्जित किये गये रुपयों से खरीदी गयी 01 अदद पिकप संख्या UP64 AT 1031 व 01 अदद मोटरसाइकिल UP64 X 2368 (कीमत 6 लाख ) को कुर्क किया गया।