सोनभद्र

करहिया व बोधाडीह को कोन ब्लॉक में शामिल करने से ग्रामीणों का विरोध जायज-सुरेन्द्र अग्रहरि

(दुद्धी)सोनभद्र– विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत आने वाले दो ग्राम सभा करहिया व बोधाडीह तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जो अत्यंत ही दुर्गम व दुरूह है ।जंगलों से घिरे दोनो ग्राम सभा कनहर नदी के किनारे पर है। इन ग्रामसभाओं के लिए दुद्धी ब्लॉक ,तहसील व अन्य किसी भी कार्य को करने के लिए सुलभ और सरल है।आवागमन के लिए भी सुविधापुर्ण है। यहाँ के लोग अपनी आजीविका के लिए लकड़ी, पत्तियों और दातुन बेचकर पेट पालते हैं ।साथ ही जो कुछ थोड़ा ऊपर है वे भी दुद्धी का ही सहारा लेकर अपना काम करते है।इसलिए करहिया व बोधाडीह को चोपन ब्लॉक से काटकर अलग हुए नव सृजित ब्लॉक कोन में जोड़ना कही से भी उचित नहीं है। दोनों ग्रामसभाओं में 90 प्रतिशत लोग आदिवासी समाज से सम्बन्ध रखते है।उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कही।उन्होंने कहा कि बोधाडीह व करहिया से आने जाने के लिए बासीन, बगरवा ,जोरकहु होते हुए लोग महुली तक आते है, इनका खाता भी महुली के आर्यावर्त बैंक महुली में खुला हुआ है जिससे यहाँ के लोगो के लिए यही मार्ग और स्थान उपयुक्त है ।इसलिए ई न गाँवो को कोन ब्लॉक में जोड़ा जाना उचित नहीं है ।सरकार में बैठे प्रशासनिक अधिकारी यहाँ के लोगो के सभी चीजों का ध्यान रखते हुए कोई भी कदम उठाए तो अच्छा रहेगा जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, आवागमन के साधन, रोजगार की स्थिति, बैंक , बाजार के स्थान व दूरी, इन सभी आवश्यक चीजो पर ध्यान दे ,उसके बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए । यहाँ के लोग पीने के पानी लेने दूर दूर तक जाते है, सड़क की स्थिति खराब हो जाती हैं । इस प्रकार करहिया व बोधाडीह के लोगो के लिए दुद्धी उपयुक्त है क्योंकि यही पर न्यायालय भी है ।डिग्री कालेज है,आई टी आई कॉलेज है ।इसलिए इन दोनों ग्रामसभाओं को दुद्धी में रखना प्रशासनिक दृष्टिकोण से उचित रहेगा ।।।
[15/10, 3:13 PM] Surendar Guruji: दुरूह व दुर्गम गाँव करहिया व बोधाडीह को कोन ब्लॉक में शामिल करना ग्रामीणों के साथ अन्याय।।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल
Download App