जेई के कार के धक्के से महिला शिक्षा मित्र चोटिल रेफर
म्योरपुर/सोनभद्र( विकास अग्रहरी) म्योरपुर थाना क्षेत्र के चांगा गांव के समीप वितरण निगम के अवर अभियंता की कार से स्कूटी द्वारा स्कूल से घर जा रही महिला शिक्षा मित्र को टक्कर लग जाने से महिला घायल हो गयी।अवर अभियंता ने मौके पर रुक घायल शिक्षा मित्र का उपचार कराने का भरोसा दिलाया तथा परिजनों के साथ अस्पताल चलने की बात कह के बरवाटोला पहुचने पर घायल शिक्षा मित्र के परिजनो द्वारा जेई की जमकर पिटाई कर दी गयी जिससे जेई को काफी चोटे आयी है। अवर अभियंता द्वारा मारपीट एवं सरकारी कागजात फाड़ने एवं सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाते हुये म्योरपुर पुलिस को तहरीर दी है वही शिक्षा मित्र द्वारा भी अवर अभियंता के खिलाप तहरीर दी गयी है जानकारी के अनुसार महिला शिक्षा मित्र सुषमा देवी पत्नी भोला प्रसाद निवासी लीलासी चांगा प्रथमिक विद्यालय पर तैनात है विद्यालय बन्द होने के बाद वह अपने स्कूटी से घर वापस जा रही थी।इसी दौरान अवैध कनेक्शनो की जाच कर लौट रहे अवर अभियंता महेश कुमार की कार से स्कूटी टकरा गई जिससे शिक्षा मित्र को चोटे आयी कार सवार अवर अभियंता द्वारा चोटिल शिक्षा मित्र को उठाया गया तथा उपचार की पेशकश की गई मौके पर लिखित रूप से उपचार कराने का समझौता कर अवर अभियंता बरवाटोला आ गये आधे घण्टे बाद दर्जनों की संख्या में पहुचे शिक्षा मित्र के परिजनों ने जेई पर हमला बोल बुरी तरह पिटाई कर दी तथा सरकारी कागजात फाड़ डाले पीड़ित अवर अभियंता द्वारा थाने पर पहुच तहरीर दी गयी वही शिक्षा मित्र द्वारा भी जेई के विरुद्ध तहरीर दे कार्यवाही की मांग की गई।महिला शिक्षा मित्र का इलाज कर रहे सीएचसी अधीक्षक ने बेहतर इलाज के लिये जिलास्तपाल भेज दिया वही प्रभारी थाना अध्यक्ष काशी सिंह कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षो की तहरीर मिली है जाच कर कारवाइ की जायेगी।