बिहार राज्य में चुनाव को लेकर आईजी ने यूपी बिहार बार्डर के थाने व चौकीयो का किया निरीक्षण
वैनी/ सोनभद्र (राजन गुप्ता) यूपी बिहार बार्डर पर सोमवार के दिन पहुचकर पियुष श्रीवास्तव आई जी मिर्जापुर ने जाना व देखा सुरक्षा के इंताजामात।श्री श्रीवास्तव सरईगाढ चौकी क्षेत्र के सरईगाढ व मांची थाना क्षेत्र के उजारी टोला में यूपी बिहार बार्डर के निरीक्षण के दौरान मातहतो को दिऐ कई टिप्स।
बिहार राज्य में होने जा रहें विधान सभा चुनाव में कोई भी अराजक तत्व यूपी बिहार बार्डर के रास्ते से घूसकर खलल न डालने पाऐ इस लिऐ बार्डर पर सुरक्षा बेवस्था बढा दी जाए और आने जाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखी जाय।मौके पर आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ओ पी सिंह ए एस पी सोनभद्र अभिनव यादव क्षेत्राधिकारी सदर भुवनेश्वर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज हेम॔त सिंह प्रभारी निरीक्षक रायपुर मनोज कुमार राय चौकी प्रभारी सुअरसोत सहित पी ए सी व सी आर पी एफ के जवान मौजूद रहे।