सोनभद्र
पुलिस महानिरीक्षक पियूष श्रीवास्तव ने किया बिहार बार्डर का दौरा
सोनभद्र (राम आशीष यादव) पुलिस महानिरीक्षक पियूष श्रीवास्तव ने किया बिहार बार्डर का दौरा।बिहार राज्य में आगामी विधान सभा निर्वाचन-2020 के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र की सीमायें बिहार राज्य से लगी होने के कारण आज दिनांक 12.10.2020 को श्री पीयूष श्रीवास्तव पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, उ0प्र0, मीरजापुर एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से थाना रायपुर व मांची क्षेत्रान्तर्गत लगे चेक पोस्ट बैरियर (दरमामोड़, गोटीबांध, सुअरसोत) का निरीक्षण कर बिहार राज्य से आने-जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की संघन चेंकिग करने सम्बन्धित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक,आपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी पन्नूगंज,रायपुर, चौकी प्रभारी सुअरसोत सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।