सोनभद्र
बैक मैनेजर निकले कोरोना पॉजिटिव बैक को किया गया बंद
गुरमा/सोनभद्र(ओम प्रकाश गुप्ता)इंडियन बैंक शाखा मारकुंडी के ब्रांच मैनेजर कोरोना पॉजिटिव निकलने से सोमवार को बैंक बंद कर दिया गया है।बैंक के कर्मचारी ने बताया की सोमवार को बैंक परिसर को सेनिटाइजर करने के बाद संचालन किया जाएगा। बताते चले की इंडियन बैंक शाखा मारकुंडी मे ग्राहकों की बडी संख्या मे भीड लगती है तकरीबन दो दर्जन से अधिक गावों के लोग इस बैक मे रूपयो की लेन देन करते है। बैक मैनेजर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है।