दुद्धी में सपाइयों ने मनाया डॉ लोहिया की पुण्यतिथि
पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड के समक्ष कई छात्र नेताओं ने पकड़ा सपा का दामन
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। स्थानीय डीसीएफ कॉलोनी के सपा कार्यालय पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने की। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी की जीवनी के बारे में तथा उनकी आत्मकथाओं के बारे में सभाध्यक्ष श्री आलम ने उपस्थितजनों को बताया कि राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को फैजाबाद बाद जिले के अकबरपुर गांव में मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिताजी के नाम हीरालाल था। वह बचपन से ही कई आंदोलनों में भाग लिए। वह काफी राष्ट्रीय चिंतक व दूरदृष्टिया छवि वाले व्यक्ति थे। वह स्वभाव से निडर व फक्कड़ भी थे। वह अपने विरोधियों से भी मित्रता पुण व्यवहार करते थे। उन्होंने जर्मनी के बर्लिन से पीएचडी की तथा भारत में भी कोलकाता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट व बनारस से बारहवीं तक मुंबई से दसवीं की शिक्षा भी ली। वापस आकर कई नौकरियों को ठुकरा कर उन्होंने राजनीति मैं अपना रुचि दिखाया तथा राष्ट्र के लिए कई आंदोलनों में भी सम्मिलित हुए तथा जेल भी गए वह राष्ट्रीय चिंतक तथा स्वतंत्रता सेनानी भी थे वह समाजवादी विचारक थे और अपने वाक्य में वह हमेशा बोला करते थे “लोग मेरी बात सुनेंगे जरूर लेकिन मेरे मरने के बाद सुनेंगे जरूर “आज डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर कई छात्र नेताओं ने माननीय अखिलेश यादव तथा पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ पर विश्वास जताते हुए समाजवादी पार्टी ज्वाइन हर्ष पूर्वक किए। डॉ राम मनोहर लोहिया जी के पुण्यतिथि पर उपस्थित विधानसभा महासचिव हरिहर प्रसाद यादव, कलामुद्दीन सिद्धकी, प्रेमचंद यादव ब्लॉक अध्यक्ष म्योरपुर, अवध नारायण यादव , ब्लॉक अध्यक्ष दुद्धी सूर्यमणि यादव, बुंदेल चौबे, गौस मोहम्मद, दिनेश यादव यू जनसभा अध्यक्ष विधानसभा , प्रेम सागर पांडे, बाबई मरकाम, अभिनव उर्फ बिट्टू ,रामनरेश कुशवाहा रामचंद्र सिंह गौड़ , बेचू सिंह, राम निहोर , संजय यादव , चनवा देवी , वीरेंद्र यादव तथा छात्र नेता अजय यादव के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के तमाम नेता उपस्थित रहे छात्रों के ज्वाइन करने पर छात्र नेता अजय यादव ने सभी को बधाई दिया।