सोनभद्र
अनियंत्रित बाइक सवार खडी ट्रक मे मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)) चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तीनगर मार्ग अवइ मे शुक्रवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे अनियंत्रित बाइक सवार महेन्द्र विश्वकर्मा(22)पुत्र गुलाब विश्वकर्मा नि0 पटेवर थाना मडिहान जनपद मिर्जापुर खडी ट्रक मे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया सूचना पर तत्काल पहुंचे चौकी इंचार्ज गुरमा अंजनी कुमार राय ने तत्काल पीआरबी वाहन से जिला अस्पताल भेजे जहाँ उपचार के दौरान गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गयी गुरमा चौकी इंचार्ज ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को मोबाइल के माध्यम से दे दी है।