पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने नक्सलियो की घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर म्योरपुर मे पुलिस के जवानो संग किया सघन काम्बिंग
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने नक्सलियो की घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर म्योरपुर एसएचओ अजय सिंह सहित पुलिस के जवानो संग किया सघन काम्बिंग।ये काम्बिंग म्योरपुर के अतिदुरुह लिलासी मे हुआ।आपको बताते चले के नक्सलियो के मुवमेन्ट व हलचल की संभावनाओ को देखते हुए पुलिस और सेना के जवानो द्वारा उनके हर मनसूबे पर पानी फेरने हेतु चहल कदमी करते हुए ये काम्बिंग किया गया।
वही सघन काम्बिंग होने से लिलासी मे लोगो ने राहत की सांस ली तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने उन्हे ऐसी किसी भी मुवमेन्टो के होने पर जानकारी देने की अपील की है ताकि वहा के लोग भयमुक्त रह सके।उन्होने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि वे किसी के बहकावे मे न आये पुलिस सदैव उनके साथ है। किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस को तत्काल अवगत कराये। जिससे आपकी समस्याओं के निदान हेतु पुलिस द्वारा स्वयं एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण के सहयोग से समस्या का समाधान कराया जा सके।
उन्होने ग्रामीणो को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति कही दिखाई देता है तो उसके बारे मेे तत्काल म्योरपुर थाने को सूचित करे। सूचना देने वालो का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा।