प्रेम प्रसंग मे युवती की हुइ हत्या पुलिस जाच मे जुटी
अनपरा/सोनभद्र-प्रेम प्रसंग मे युवती की हुइ हत्या
-घटना अनपरा थाना क्षेत्र का
-अनपरा थाना क्षेत्र के बिछड़ी मे युवती की हुइ हत्या
-शिवानी देवी (28वर्ष) की कुल्हाड़ी से हुइ हत्या
-आनन फानन मे युवती को हास्पिटल ले जाया गया
-डाक्टरो ने महिला को मृत किया घोषित
-प्रेम प्रसंग मे हुइ महिला की हत्या
-अनपरा पुलिस जाच मे जुटी
-हत्या का आरोपी फरार
-पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिये दे रही दबिश
-एसएचओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शिवानी घर मे थी।उसका प्रेमी लक्ष्मण उसे अपने साथ रखने के लिए बार बार कहता था लेकिन वह अपने पति को छोड़कर जाने को तैयार नही थी
-प्रेमी लक्ष्मण को पता चला कि शिवानी घर में अकेली है इसके बाद वह कुल्हाड़ी लेकर घर में धमक पड़ा और पीछे से शिवानी के सिर पर वार कर दिया
-शिवानी के पति श्याम नारायण खरवार की तहरीर पर पुलिस ने किया प्राथमिकी दर्ज
-मौके पे एडिशनल एसपी ओपी सिंह पहुच बताया कि आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिये कइ टीम का गठन किया गया
-ओपी सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा