सपा की मासिक बैठक में मतदाता सूची सुधार संशोधन पर हुआ विचार-विमर्श
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र ( 403) की मासिक बैठकविधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय डीसीएफ कालोनी स्थित गोंडवाना भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की मुख्य एजेंडा में पिछली कारवाही की पुष्टि, बूथ कमेटी गठन की समीक्षा, मतदाता सूची सुधार संशोधन पर विचार विमर्श मतदान केंद्र की समीक्षा, विधान परिषद स्नातक के मतदाता बढ़ाने पर विचार तथा उपयुक्त एजेंटों पर बात विमर्श किया गया। जुबेर आलम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बूथ कमेटी जल्द से जल्द बनाने की बात कही तथा जिन लोगों की 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है उनका भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की बात कही। बैठक में मुख्य तौर पर हरिहर यादव महासचिव, बुंदेल चौबे विधानसभा उपाध्यक्ष, प्रेमचंद यादव ब्लॉक अध्यक्ष म्योरपुर, सूर्यमणि यादव ब्लॉक अध्यक्ष दुद्धी, बाबई मरकाम यादव, कलामुद्दीन सिद्दीकी, गौस मोहम्मद, राजबली यादव, रमा शंकर गौड़, दिनेश यादव, मोहम्मद सलीम, प्रेम सागर पांडे, वीरेंद्र गुप्ता, अवध नारायण यादव, सरफराज आलम, सरोजा देवी, विद्यंत घसिया अनुसूचित मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष राकेश अग्रहरी विधानसभा अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ रामअवतार कनौजिया के साथ ही साथ सेक्टर तथा विधानसभा के तमाम नेता उपस्थित रहे।