सोनभद्र
रनटोला के जंगल मे अनियंत्रित होकर पलटी टैंकर
दुद्धी,सोनभद्र। बीती रात्रि रेनुकूट-रनटोला के बीच जंगल में एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे रात्री से ही सड़क जाम हो गई। बताया जाता है कि बीती रात्रि टैंकर ड्राइवर को नींद की झपकी लगी तभी एक सामने मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित हो गया जिससे पलट गई। यह टैंकर म्योरपुर से हिंडाल्को रेनुकूट की ओर जा रही थी।