सोनभद्र
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने पिपरी वन क्षेत्र में किया वाहनों की चेकिंग
रेणुकूट/सोनभद्र (जी.के.मदान) क्षेत्रीय वन अधिकारी वी.के.पांडेय द्वारा पिपरी से़ गाढ़ा से रन टोला वन क्षेत्रों में दौरा कर वाहनों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान वन क्षेत्राधिकारी वीके पांडे ने वन क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों के परमिट एवं कागजातों का निरीक्षण किया। जांच टीम में हमराह फूलचंद यादव, फॉरेस्ट गार्ड समारू प्रसाद, आदेश पालक,रामप्रवेश आदि कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।