सोनभद्र
7 अक्टूबर से पटरी पे लौटेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस
सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता 9956238395) 7 अक्टूबर से पटरी पे लौटेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस।जी हा सही सुना आपने 6 महीना बाद अब शक्तिपुंज ट्रेन चलने की तैयारी हो रही है।रेलवे बोर्ड ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा कर दी है।7 अक्तूबर से ट्रेन पटरी पर फिर से दौड़ने लगेगी।7अक्तूबर से जबलपुर से और 10 अक्तूबर से यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से चलेगी।आपको बताते चले के ट्रेन धनबाद होकर पहले के समय के अनुसार ही चलेगा। 01447 जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज सप्ताह में सातों दिन रात 11.50 बजे जबलपुर से खुलेगी। सिंगरौली गढ़वा चंद्रपुरा से होकर ट्रेन अगले दिन रात 11.13 बजे धनबाद और सुबह 4.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 01448 हावड़ा जबलपुर हर दिन दोपहर 1.10 बजे हावड़ा से खुलेगी। यह ट्रेन शाम 5.35 बजे धनबाद और अगले दिन दोपहर 2.25 बजे जबलपुर पहुचेगी।