सोनभद्र
अपडेट -तार सर्किट के कारण मारकुंडी घाटी मे टेलर मे लगी आग
–दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर पाया काबू पर आग पर काबू
गुरमा/सोनभद्र(ओम प्रकाश गुप्ता) राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा मंदिर स्थित मारकुंडी घाटी मे शनिवार की सुबह तकरीबन सात बजे अचानक तार सर्किट के कारण टेलर मे आग लग गया टेलर मे आग की लपटें उठता देख राहगीरों मे हडकंप मचा गया किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुँची दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया। राजस्थान निवासी ट्रक चालक ने रामवीर गुर्जर ने बताया की शक्तिनगर से कोयले की राख लेकर जनपद मीरजापुर के लालगंज जा रहा था इसी दौरान शनिवार की सुबह तकरीबन सात बजे तार सर्किट होने के कारण आग लग गया।
जिसे देख हम चालक खलासी टेलर से कुद गये और राहगीरों के माध्यम से दमकल वाहन को सूचना दिया है।ट्रक चालक के मुताबिक इंजन का हिस्सा टायर समेत जल जाने से ट्रक मे भारी नुकसान पहुंचा है।