अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया
दुद्धी,सोनभद्र
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुध्दी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुभव विद्यालय कादल में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र के जिला प्रमुख नित्यानंद मिश्रा जी ने बताया कि महात्मा गांधी जी ने हमेशा अहिंसा के मार्ग में चलते थे वो हमेशा सत्य के मार्ग में रहते थे वह नरम दल के नेता थे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुध्दी नगर इकाई के नगर मंत्री सौरभ जायसवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे भारत देश में राष्टृ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। महात्मा गांधी जी ऐसे शख्स महान व्यक्ति थे जिन्हें पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहे थे वही तहसील सह प्रमुख रामप्रवेश ने बताया कि महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी भारत देश को आजाद करने में उनका अहम योगदान था वही राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक महेश अग्रहरि ने बताया कि हम सभी युवा पीढ़ियों को महात्मा गांधी जी के विचारधारा से जुड़ना चाहे वह हमेशा भेदभाव की विरोध करते रहते थे इस मौके पर राजेश श्रीवास्तव विपुल कुमार अरविंद कुमार शर्मा आदित्य कुमार चौरसिया छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।