जिले में साफ सफाई-श्रमदान कर मनाई गई बापू और शास्त्री जी की जयंती
बापू की जयंती पर कोविड-19 के समय अच्छे कार्य को लेकर 20 लेखपालों को एसडीएम दुद्धी ने प्रस्सति पत्र देकर किया सम्मानित
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर तहसील सभागार में एसडीएम ने गांधी जी व शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार व चेयरमैन दुद्धी राजकुमार अग्रहरि ने कस्बे के भीतर साफ सफाई कर एक स्लोगन दिया कि ‘‘न गंदगी करेगें न गंदगी करने देगें’’। उन्होंने आहवान किया कि सभी लोग स्वयं से, अपने परिवार से, अपने मुहल्ले में, गांव में और अपने कार्य स्थल पर सबसे पहले स्वच्छता अभियान से जुड़े और इस अभियान को धरातल पर उतारे ताकि जन-जन को स्वस्थ रखा जा सके।
सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी उस कल्पना को लोगों द्वारा सेवा भाव ढंग से ही पूरा किया जा सकता है। हमारे देश ने आजादी के बाद से बहुत तरक्की की है लेकिन यदि हम सबलोग गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करलें तो निश्चित ही हमारा देश और तरक्की करेगा तथा समाज में खुशहाली आयेगी।
गांधी जी एवं शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलकर ही आगे बढ़ा जा सकता है इसलिए आज के युग में भी जो समाज में बेहतर काम करते हैं उन्हे पहचान अवश्य मिलती है।
वहीँ दुद्धी खण्ड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह ने ब्लाक परिसर मे स्वतंत्रता सेनानी के स्मारक स्थल पर राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती”रघुपति राघव राजा राम” का दोहा गाकर स्मरण किया गया।
गाँधी जी के जयंती के अवसर पर कोविड-19 में दुद्धी तहसील के 20 लेखपालों को उपजिलाधिकारी दुद्धी ने प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।
कहा इस देश मे महामारी के दौरान इन्होंने लग्न और मेहनत कर संघर्ष किया है। ऐसे लोगो को सम्मानित होगा गर्व की बात है। सम्मानित होने वाले लेखपाल अनिता गुप्ता, अनिता सिंह, सन्तोष यादव सहित लेखपाल रहे।
इस अवसर पर तहसीलदार दुद्धी सुरेश चंद्र, नायाब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य, सभासद विनोद मिश्रा, धीरज जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि दिग्गज जौहरी, सुधीर अग्रहरि प्रिंस अग्रहरि सहित अन्य सभासद सहित सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व ब्लाक के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।