सोनभद्र
दहेज हत्या मे पति गिरफ्तार
दुद्धी/सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) दहेज हत्या मे पति गिरफ्तार।दुद्धी के मधुबन गांव में विवाहिता की मौत के मामले में उसके पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।आपको बताते चले के की रात उषा देवी (23 वर्षीय) का शव उसके कमरे में फांसी से लटकता मिला था।उसके बाद मृतका के पिता भगवान दस ने उसके पति के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया था।मृतका के पिता भगवान दास ने आरोप लगाया था कि उसका दामाद दहेज के लिये बेटी के साथ मारपीट करता था।उन्होंने हत्या करने की आशंका व्यक्त की थी।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को निवासी करचा टोला को मुकदमा अपराध संख्या 193/20 धारा 498A/304B IPC व 3/4 DP एक्ट मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।