सोनभद्र
सहदेईया वैडाड़ की हुई समवर्ती सोशल आडिट
करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल) घोरावल ब्लाक (नवसृजित करमा ब्लाक) अंतर्गत ग्राम पंचायत सहदेईया वैडाड़ में समवर्ती सोशल आडिट बुधवार को की गई। मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया।जिसमे सोशल आडिट टीम के सदस्य रविकांत तिवारी,कमलापति मौर्य, रोजगार सेवक जसवंत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार शुक्ल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।