सोनभद्र

बंदरो के आतंक से त्रस्त हो कर वैनी बाजार के ग्रामीण और बाजार वासियों ने किया प्रदर्शन

वैनी/ सोनभद्र (राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वैनी में बंदरों के आतंक से त्रस्त हो कर वैनी के ग्रामीण व बाजार वासियों ने धिरेन्दर पटेल व पवन सिंह पटेल के नेतृत्व में रविवार के दिन किया प्रदर्शन। और प्रदर्शन कारियो के द्वारा बताया गया कि आये दिन बंदरो के द्वारा कोई न कोई को रोजाना काट दे रहे हैं। जिससे गाव और बाजार के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और ग्रामिणो द्वारा बताया गया कि शासन प्रशासन से एक माह के अंदर बंदरो को जंगल विभाग के लोगों द्वारा बंदरो को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाए। नही तो ग्राम पंचायत वैनी के ग्रामीण और बाजार वासी बंदरो को भगाने के लिए
बंदर भगाओ अभियान चलाया गया जिसमें समस्त गांव वाले एकजुट होकर इसका समर्थन किया है इस विषय को लेकर माची रेंज के रेंजर से बात भी किया गया तो कुछ भी बोलने से इनकार कर दि। जिसमें वैनी के ग्रामीणों में बहुत ही आक्रोश का माहौल बना है और गांव वाले चेतावनी देते हुए शासन एवं प्रशासन को लगभग 1 महीने का समय दिया है कि पूरे बंदरों को पकड़ के कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया जाए नहीं तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
जिसका शासन प्रसाशन का पुरा जिमेदारी होगी। प्रदर्शन करने वालों में श्याम नारायण प्रभु नारायण बिहारी पटेल श्री राम पटेल गोपाल पटेल रुपेश राजेश पटेल संदीप अवधेश सेठ रंजीत चौधरी अभिषेक पटेल विवेक पटेल रमेश सोनी श्याम सुंदर प्रजापति नूर ए आलम अनुराग एवं गांव के समस्त नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। शराब तस्करी-आग लगी ट्रक में भूसी के नीचे पुलिस ने बरामद की लाखों के शराब की पेटी विवाहिता का शव टंकी में मिलने से सनसनी तेज आंधी पानी के साथ पड़े ओले तैयार फसल हुए बर्बाद किसानों की बढ़ी चिंता अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने किया गिरफ्तार दुल्हन करती रही मंडप मे दूल्हे का इंतजार नही आयी बारात बाइक बिजली के खंभे से टकराई दो लोग घायल, गंभीर सिविल बार का चुनावी कार्यक्रम घोषित, 3 को होगा मतदान दुद्धी-हाथीनाला के जंगल में धू-धू कर जला ट्रक सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
Download App