सोनभद्र
चोरी के केबल के साथ आरोपी को शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने भेजा सलाखो के पीछे
शक्तिनगर/सोनभद्र चोरी के केबल के साथ आरोपी को शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने भेजा सलाखो के पीछे।पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सोनभद्र द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम एवं गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के निर्देशन मे शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा द्वारा नाजायज शस्त्र,अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं चोरी की रोकथाम हेतु समस्त मातहत कर्मचारीगणो को हिदायत मुनासिब कर क्षेत्र में रवाना किया गया कि पुलिस व खडिया के जगनारान दुबे सुरक्षा एजेसी के सुरक्षा कर्मियो द्वारा अजय पुत्र मंगल सिंह निवासी राज किशन कालोनी थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र को एनसीएल खडिया क्षेत्र से 25 मीटर केबल चोरी करते हुये पकडा गया इस सम्बन्ध मे आइपीसी की धारा 379/411 मे अभियुक्त का चालान कर दिया गया।