एसएचओ वेंकटेश तिवारी और एसओजी ने चोरी की 125 बोरी डीएपी खाद के साथ 4 आरोपी को किया गिरफ्तार
मिर्जापुर (नौशाद अन्सारी) पड़री एसएचओ वेंकटेश तिवारी और एसओजी ने चोरी की 125 बोरी डीएपी खाद के साथ 4 आरोपी को किया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पड़री एसएचओ वेंकटेश तिवारी व एसओजी टीम ने सहकारी समिति परसापुर के गोदाम का ताला तोड़कर 135 बोरी डीएपी खाद की चोरी का खुलासा किया।मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना पड़री एसएचओ वेंकटेश तिवारी व एसओजी प्रभारी जयदीप सिंह की टीम द्वारा राज क्रेशर खदान के पास भेडुवा पहाड़ी ग्राम चाँदलेवा रोड से चोरी की डीसीएम मे लदे 125 बोरी डीएपी खाद के साथ आरोपी रामलखन पटेल पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी बुजहां मान्धाता प्रतापगढ़, अर्जुन प्रसाद पटेल पुत्र नान्हूराम निवासी रायपुर कला प्रतापगढ़,दीपक पटेल पुत्र राकेश कुमार निवासी हेतिमपुर बडगांव दुहा सोराव इलाहाबाद,वीरेन्द्र पटेल पुत्र जगतबहादुर निवासी चोरबरवां बीरभानपुर होलागढ़ इलाहाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।डीसीएम को सीज कर दिया गया है।आरोपी ने बताया के इसी डीसीएम से दिनांक 23/24.08.2020 की रात को परसापुर समिति के गोदाम के कमरे का ताला तोड़कर 135 बोरी डीएपी चोरी कर लिए थे तथा ले जाकर भेडुआ पहाड़ी के सुनसान खादान में छिपा दिए थे।आज उसको बेचना था तो निकाल कर ले जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हम चारो लोग पकड़ लिये गये।
खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा किया है।