पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अमवार मे दुद्धी सर्किल के थाना प्रभारी,उपनिरीक्षकगणों के साथ अर्दली रूम का किया निरिक्षण
दुद्धी/सोनभद्र (मु शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अमवार मे दुद्धी सर्किल के थाना प्रभारी,उपनिरीक्षकगणों के साथ अर्दली रूम का किया निरिक्षण।अर्दली रूम में पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थानों पर लम्बित विवेचना, आंशिक रूप से लम्बित विवेचना,पुर्नविवेचना,वांछित अपराधी, इत्यादि के बारे में जानकारी कर सम्बन्धित को अति शीघ्र विवेचना व अन्य एहकामातों का निस्तारण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इसके बाद कोतवाली पहुचकर कप्तान ने शस्त्रागार व अभिलेखों का विधिवत निरीक्षण किया।उन्होंने एक एक शस्त्रो की बारीकी से जाँच की।अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद शास्त्रो का मिलान कराया।उन्होंने बैरक की साफ सफाई ,मेस में साफ सफाई व चबूतरे की मरम्मत ,शास्त्रो का भौतिक सत्यापन करते हुए संतोष जताते हुये को आवश्यक दिशा निर्देश दिया के प्रत्येक आरक्षी को शास्त्रो का ज्ञान होना चाहिए ।साथ ही साथ सीसीटीएनएस का भी जायजा लेते हुए महिलाओ पर होने वाले अपराधो पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा।इस अवसर पे अमवार चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।