सोनभद्र
कलयुगी बहू ने ससुर पर हल के फार से हमला कर उतारा मौत के घाट
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
-कलयुगी बहू ने ससुर पर हल के फार से हमला कर उतारा मौत के
घाट
-महिला ने अपने ससुर को हल के फार से हमला कर उतारा मौत के घाट
-परिजन उसे लेकर म्योरपुर सीएचसी गए लेकिन उसकी मौत हो गई
-घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दुद्धी
म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में की घटना
-घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने किया मुआयना