सोनभद्र

ओबरा विधायक ने हवाई पट्टी विस्तारीकरण का लिया जायजा

कार्य प्रगति एवं आ रहीं अड़चनों पर की वार्ता

गवर्मेन्ट ग्रांट की भूमि के मसले पर जिलाधिकारी से वार्ता की बात कही

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी
8318670533)

म्योरपुर ग्राम पंचायत में स्थित हवाईपट्टी के विस्तारीकरण कार्य का ओबरा विधायक संजीव गोड़ ने शुक्रवार को साय निरीक्षण कर कार्य प्रगति पर एअरपोर्ट अथारिटि के अभियंता से जानकारी ली तथा कार्य मे आ रही अड़चनों को जाना ।

विधायक ने हवाईपट्टी पहुँच रनवे चहार दिवारी टर्मिनल भवन निर्माण कार्यो को देखा तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह हवाईपट्टी मुख्य मंत्री जी का प्राथमिकता वाले कार्यो में शामिल है स्वम् मुख्यमंत्री इसकी समीक्षा कर रहे है प्रदेश सरकार का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा कर सकें विधायक को एयरपोर्ट अथारिटि के अभियंता ने बताया कि कार्य प्रारम्भिक चरण में है वह विभाग द्वारा हमे अभी भूमि सौपी गयी है जिस कारण चहार दिवारी का कार्य अधूरा है रनवे जिसकी लम्बाई 1915 मीटर होगी का कार्य शीध्र ही शुरू हो जाएगा टर्मिनल भवन का नीव स्तर तक कार्य पूर्ण होने वाला है मेंन पावर की कमी तथा भूमि हस्तांतरण के कारण कुछ विलम्ब हो रहा है जिसे शीध्र ही दूर किया जाएगा इस दौरान विधायक ने चन्द्रभान नगर के ग्रामीणों की समस्या को गवर्मेन्ट ग्रांट की भूमि को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता कर उनकी मौजूदा भूमि के बराबर भूमि एवं परिवार के गुजारे भर के लिये आवास की मांग करेंगे इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़, अनु.ज.जिलाध्यक्ष राम दुलारे गोड़,पूर्व भाजमुयो जिला मंत्री गणेश कुमार जायसवाल,मोहन कुशवाहा,अमित रावत आईटी विभाग मौजूद रहे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी का हुआ भव्य अभिनंदन इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने जरूरतमंद लोगों मे बांटे खाने के पैकेट भागवत अमृत है, इसका जो पान करे उसका जीवन धन्य हो जाता है- देवी सत्यार्चा जी दुद्धी नगर विकास का वृहद खाका तैयार कराकर शीघ्र ही पहनाया जाएगा अमलीजामा-भाजपा जिलाध्यक्ष विषाक्त पदार्थ के सेवन से विवाहिता हुई अचेत शैक्षिक व संगठित किये बिना समाज का उत्थान सम्भव नही-नंदलाल जी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल पुलिस व पीएसी बल संग की काम्बिंग प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंक के प्रबंधक शा... हथिया नक्षत्र की बारिश ने धान की खेती से चूकने वाले किसानों को गेंहू की फसल के लिए जगाई आस रायपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो पिकअप को...
Download App