अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्लक कार्ड कार्यक्रम का आयोजन
म्योरपुर /सोनभद्र (विकास अग्रहरी 8318670533) एक्शन एड और आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड के सहयोग से संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के तहत शिक्षा जागरूकता व प्लक कार्ड कार्यक्रम का आयोजन म्योरपुर ब्लाक के रासपहरी ग्राम पंचायत के झारकट्टी टोला में किया गया कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मार्क्स का वितरण किया गया और प्लक कार्ड संबंधित सामग्री देकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में शिक्षा संबंधित प्लक कार्ड बच्चों के द्वारा बनाया गया और इसके बारे में नई पहल परियोजना के सहायक जिला समन्वयक अवनीश सिंह ने बच्चों को पढ़ाई को लेकर चर्चा किया और कहा कि जब तक विद्यालय नहीं खुल रहा है तब तक कम से कम 2 से 3 घंटे की पढ़ाई घर पर करें और अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोनभद्र जिले में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है जिससे सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और उन्हें पढ़ने हेतु प्रेरित किया जा सके इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक नीलम कुशवाहा आशा गुप्ता पुष्पा सिंह एसएमसी अध्यक्ष जवाहरलाल और बच्चे उपस्थित रहे।