सोनभद्र

खबर का असर पटरी पर सब्जी मंडी लगाने वालों को पुलिस ने खदेड़ा, लोगों ने प्रशासन का किया धन्यवाद

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर स्थानीय बाजार स्थिति हनुमान मंदिर से स्वागत गेट तक जगह जगह पटरी पर सब्जी बाजार लगने की खबर प्रकाशित हुई तो हरकत में आई पुलिस ने तत्काल सभी पटरी ब्यवसाइयो को पुराने सब्जी मंडी में बाजार लगाने के लिए खदेड़ना शुरू कर दिया है। गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन के कारण लगभग चार महीने से सप्ताह में लगने वाले साप्ताहिक बाजार पर सरकार ने रोक लगया था । जिसके कारण पटरी ब्यवसाई रेनुकोट बीजपुर मुख्य सड़क की पटरी पर ही दुकाने लगाना शुरू कर दिए थे। पटरी पर दुकानें लगने से छोटे बड़े वाहनों सहित पैदल चलने में भी लोगों को काफी कठिनाई होती थी भीड़भाड़ के कारण बराबर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। इसी को लेकर एसबीएन लाइव पर खबर चलाये जाने के बाद खबर का संज्ञान लेकर रविवार को फुटपाथ पर जगह जगह सब्जी और फल लगाने वाले सभी दुकानदारों को स्थायी सब्जी मंडी में अपनी दुकानों को लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाया।पुलिस प्रशासन द्वारा खबर का गम्भीरता से संज्ञान लेकर कार्रवाई अमल में लाने पर बाजार के अनेक लोगों ने प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव सहित पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App