सोनभद्र
कट्टा कारतूस के साथ युवक को मिथिलेश मिश्रा ने भेजा सलाखो के पीछे
शक्तिनगर/सोनभद्र अवैध हथियार वालों पर चला मिथिलेश मिश्रा का डंडा,एक कट्टा एक कारतूस के साथ युवक को भेजा जेल।सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा को बजरिये मुखबिर के द्वारा सूचना मिला की एक युवक अवैध हथियार के साथ कोटा बस्ती के पास मौजूद है और घटना करने की फिराक मे है।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकड़ा जा सकता है।आनन फानन मे मिथिलेश मिश्रा,एसआइ हरिनारायण यादव मय हमराही कांस्टेबल विकास सिंह,कांस्टेबल अक्षय यादव, कांस्टेबल किशन कुमार के साथ उक्त जगह दबिश देकर अमन कुमार पुत्र नीरज कुमार रेलवे कालोनी को 1 अदद कट्टा 315 बोर, 1 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सोनभद्र पुलिस की लगातार कारवाइ से अपराधियो में हड़कंप मचा हुआ है।