संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक से जूता-चप्पल की पेटियां गायब
गाजियाबाद से राहुलकेला तथा संबलपुर उड़ीसा जा रही थी ट्रक
दुद्धी-हाथीनाला के बीच घटी घटना
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। दुद्धी-हाथीनाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की रात एक ट्रक से संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 10 पेटी जूता चप्पल की पेटियां गायब हो गई। ड्राइवर मुकेश कुमार निवासी कन्नौज ने बताया कि हम अपने एक सहयोगी रवि कुमार जिसकी ससुराल म्योरपुर है व खलासी बबलू के साथ गुरु नानक ट्रांसपोर्ट गाजियाबाद से किराना और जनरल का सामान लेकर ट्रक न. HR38U/3331 से राहुलकेला तथा संबलपुर उड़ीसा के लिए चले थे। 10 सितंबर की रात में 1:00 बजे मालो घाट टोल प्लाजा पर खाना खाया, वहां से हाथीनाला आने के बाद हमारे दोनों सहयोगी गाड़ी में ही सो गए जबकि मैं गाड़ी के ट्रक का टायर वगैरह चेक करके दुद्धी के लिए रवाना हुआ। भोर 3:40 पर जब मैं रजखड़ घाटी उतर रहा था तो खलासी बबलू की आंख खुली, खिड़की से झांकने पर उसने देखा कि ट्रक के बाएं तरफ का रस्सा खुला व तिरपाल लटका हुआ है। गाड़ी खड़ा कर ट्रक के ऊपर चढ़कर चेक किया तो पता चला कि जूता चप्पल की पेटियां जो सबसे ऊपर रखी गई थीं वह गायब हैं। जबकि तिरपाल व प्लास्टिक चौकोर के आकार में कटा हुआ था। ड्राइवर गाड़ी को लेकर दुद्धी टाउन क्रिकेट क्लब मैदान के पास आया। दुद्धी आने के बाद उसने पुलिस 112 नंबर डायल किया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी मामले की बावत ड्राइवर सहित गाड़ी में बैठे तीनों व्यक्तियों से गायब पेटियां के बारे में पूछताछ कर विवेचना में जुट गए थे।