सोनभद्र

पंचायत के सामने पति ने पत्नी की मांग का सिंदूर धोया

वैनी/सोनभद्र( राजन गुप्ता) पंचायत के सामने पति ने पत्नी की मांग का सिंदूर धोया।जी हा सही सुना आपने ऐसा ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला सोनभद्र मे।रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोटीबांध निवासी अधेड़ महिला का तलाक का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्ष श्रृंगार गिरी गोटी बांध की निवासी का विवाह करीब 25 वर्ष पहले ग्राम धर्मदास पुर थाना पन्नूगंज निवासी संतोष पुत्र भोलागिरी से हुई उससे दो बेटियां एक बेटा है करीब 1 वर्ष से दोनों में अनबन चल रही थी।अचानक पत्नी ने तलाक लेने का फैसला कर लिया दोनों बेटियों बेटा उसके पति को धर्मदास पुर से गोटी बाद बुलवाया गया।

आज गाव मे शंकर जी के मंदिर के चबूतरे पर ग्राम प्रधान एवं करीब दर्जनों ग्रामीणों के समक्ष महिला का सिंदूर धोया गया।आपसी सहमति से बड़ी बेटी नेहा 17 वर्ष व बेटा अमित 5 वर्ष दोनों पिता के साथ रहने को राजी हुए व एक बेटी खुशबू 13 वर्ष मां के साथ रहेगी दो प्रतियों में स्टांप पर तलाक नामा लिखा गया तथा दोनों पक्ष आज से आना जाना व कोई संबंध नहीं रखेंगें। बेटे बेटी पति पत्नी ने अपने हस्ताक्षर बनाए ग्राम के प्रधान व पंचों ने उस पर हस्ताक्षर बनाये संतोष गिरी अपनी बेटी और बेटे को लेकर घर चला गया वह मीना अपनी मां के साथ रहेगी उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है अधेड़ उम्र में तलाक पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।पुलिस को भनक तक नही लगा।उक्त प्रकरण मे रायपुर एसएचओ ने बताया कि उक्त के सम्बंध में उस समय पुलिस को किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी थी।अगर पुलिस को उक्त के विषय में किसी तरह की शिकायती तहरीर मिलेगी तो आवश्यक कारवाइ की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App