सोनभद्र
स्थानीय क्षेत्रों में 89 लोगों का हुआ कोविड-19 की जांच
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय क्षेत्र के डूमरडीहा भठ्ठी मोड़, रामनगर कस्वा दुद्धी, कटौन्धी में कोविड-19 स्लैब की जांच हुई। दुद्धी सीएचसी के चिकित्सक डॉ गौरव सिंह, डॉ दिलीप जायसवाल, डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि 10 सितम्बर 20 दिन गुरुवार को गुलालझारिया डूमरडीहा के भठ्ठी मोड़ पर , कस्बा के रामनगर, कटौन्धी सहित दुद्धी सीएचसी में कुल 89 लोंगो का स्लैब सैंपल लिया गया है।
जाँच के दौरान स्थानीय निवासियों का कोविड-19 जांच की सैम्पल ली गई है। जिसमे रामनगर निवासी कोरोना पाजिटिव के परिजनों को होम आइसोलेशन कराया गया। चिकित्सकों के टीम में डॉ शशि कला, मधुरानी, तनूजा, विष्णु दयाल, सुषमा, रीमा यादव, संजय लैब टेक्नीशियन ने स्लैब की सैम्पल लिया है।