सोनभद्र
अवैध तमंचे के साथ दो गिरफ्तार
ओबरा(नीरज भाटिया)-आज दिनांक 10 सितंबर 2020 को दौराने चेकिंग अभियुक्त राम कुमार पांडे उर्फ बाबू पांडे पुत्र स्वर्गीय अखिलेश्वर पांडे निवासी जैन मंदिर के बगल ओबरा थाना जनपद सोनभद्र के कब्जे से एक अदद तमंचा देसी 315 बोर वह एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज सहित गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 122/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर रिमांड हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है उपनिरीक्षक कृष्णावतार सिंह चौकी प्रभारी ओबरा थाना ओबरा इसकी जानकारी दी।