सोनभद्र

खाद मिलने से किसानों को मिली राहत, ज्यादा मूल्य लेने का आरोप हुआ फर्जी

दुद्धी क्रय विक्रय सहकारी समिति व स्थानीय समस्त लैम्पस में पहले बिक चुका है 270 रुपये में खाद यूरिया

दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय कस्बे के एक दुकानदार ने मुख्यालय से लाकर यूरिया खाद स्थानीय किसानों को उपलब्ध कराकर सहकारी क्रय केंद्रों को चुनौती दे दिया। गुरुवार को किसानों के चेहरे तब खिले जब उन्हें पता चला कि प्राइवेट दुकानदार के पास खाद यूरिया उपलब्ध है। इसकी सूचना मिलते ही सभी किसान भीड़ लगा दिए।

धनौरा के किसान रमेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, गुलालझारिया के किसान अजय कुमार यादव का कहना है कि फसल के उचित समय पर खाद मिले तो अच्छी फसल होती है। सरकार द्वारा काला बाजारी पहले से ही हो गया है। हम लोंगो को सरकारी दुकानों से खाद नही मिल पा रहा तो प्राइवेट दुकान से सस्ता मिले या मंहगा हमे तो आवश्यकता है तो हम लेंगे ही। राजू कुशवाहा किसान रजखड़ ने कहा कि खाद किसानो के लिए संजीवनी है किसान को सरकार खाद नही दे पा रही है तो हम किसान को अपनी फसल बचाने के लिए महंगा खाद लेने मे कोई गुरेज नही है और किसी को कोई दिक्कत भी नही होनी चाहिए। दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि स्थानीय कुछ तथाकथित दलाल लोग पहुँचकर किसानों को झूठा बरगलाकर ज्यादा मूल्य लेने का आरोप लगाया और जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र से शिकायत किया है। जबकि इस तरह का कोई मामला नही है।

खाद की मूल्य 266 रुपये है जिनसे खुदरा नही मिलने से 270 रुपये में किसान खरीद रहे है। जिसे किसी भी किसान को कोई आपत्ति नही है। जिला कृषि अधिकारी पीयूष रॉय ने बताया कि दुद्धी कृषि बीज भंडार के प्रभारी सर्वेश कुमार सैनी से खाद दुकानदार से निरीक्षण कराया गया है जिसमे सभी किसानों ने बताया कि 270 रुपये में ही खाद यूरिया उपलब्ध हुई है। जिसका रिपोर्ट लिखित रूप में और किसानों का वीडियो के साथ संलग्न है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App