सोनभद्र

सामुदायिक शौचालय को समय से पूर्ण करें नही होगी कार्यवाही

सामुदायिक शौचालय निर्माण में गांव के लोगो को मिल रहा काम

सोनभद्र। गुणवत्ता खराब मिली तो होगी कार्यवाही
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालय को गुणवत्तापूर्ण समय से पूर्ण करने के लिए आज जिला पंचायत अधिकारी विशाल सिंह ने ग्राम पंचायत मंगूराही और मदार में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया एवं निर्देशित किया कि निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता उच्च स्तरीय होनी चाहिए एवं सामुदायिक शौचालय में महिला एवं पुरुष के लिए दरवाजे विपरीत दिशा में खुले तथा इसमें रैम्प भी बनाए जाएं और सामुदायिक शौचालय में रोशनदान की पर्याप्त व्यवस्था हो जिससे कि धूप एवं हवा आ सके एवं महिला कंपार्टमेंट में इंसीनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सचिव, ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत रॉबर्ट्सगंज को निर्देशित किया गया।

पूर्ण हो चुके सामुदायिक शौचालय केकराही का निरीक्षण जिला पंचायत अधिकारी द्वारा किया गया सामुदायिक शौचालय के यूरिनल में सफाई ठीक से ना होने पर सफाई कर्मी को कड़ी चेतावनी दी गई कि अगर निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय गंदा पाया गया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि जनपद में 673 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य होना है

अभी 462 पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है एवं 112 सभी विकास खंडों में सामुदायिक शौचालय पूर्ण हो गए हैं, जिसकी जियो टैगिंग भी कराई जा रही है उन्होंने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट को शाम को दें कितने शौचालय किस स्तर पर निर्मित हो रहे है सामुदायिक शौचालय निर्माण में जिस सचिव द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है तो संबंधित सचिव पर कार्यवाही भी की जाएगी शासन के द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

इसलिए प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा एवं कार्य शुरू न मिलने पर ग्राम पंचायतों पर कार्यवाही भी की जाएगी। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान मांगुराही, ग्राम प्रधान मदार, ग्राम प्रधान के केकराही, सचिव अखिलेश सिंह एवं संजय सिंह तथा विकासखंड रॉबर्ट्सगंज के सहायक विकास अधिकारी पंचायत चंद्रकांत देव पांडेय उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App