बीजपुर ( विनोद गुप्त )स्थानीय बाजार के स्वर्गीय डॉक्टर बाबुल की गली में टोंटी के अभाव में रहवासी गेटवाल से ही प्यास बुझा रहे हैं। आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत के पास न टोंटी की ब्यवस्था बन पाई और नाही गेटवाल से अनवरत गिर रहे पानी को ही बन्द कराने का प्रयास किया गया । जिसके कारण अनवरत पानी की बर्बादी पर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं। बताया जाता है कि जल निगम ने स्थानीय लोगो को शुद्ध पेयजल की ब्यवस्था को लेकर 15 साल पहले बोरिंग कराकर पाइप लाइन के जरिये लोगों के घरों में कनेक्शन देकर टोटी लगवाया था उस समय जलनिगम के कर्मी ही देख भाल कर रहे थे। लेकिन अच्छी व्यवस्था न होने के कारण तत्कालीन ग्राम प्रधान ने कर्मियों का बिरोध किया और कुछ दिन बाद यह पूरी योजना ग्राम पंचायत को सौप दी गयी। काफी दिनों तक सब कुछ ठीकठाक रहा लेकिन वर्तमान समय मे जलनिगम द्वारा फैलाई गई पाइप लाइन और गेटवाल तथा टोटी के समुचित मरम्मत के अभाव में जगह जगह जल की बर्बादी हो रही है अनावश्यक गिरते पानी के कारण कुछ लोगों के घरों के सामने कीचड़ और जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है।लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर तत्काल जलसंचयन के तहत ग्राम पंचायत को मरम्मत आदि के बाबत निर्देश देने की माँग की है।
Ram Ashish Yadav
राम आशीष यादव सोनभद्र के विंडमगज निवासी है।कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।