प्रशासन की निगरानी में हो उर्वरकों का वितरण, नही होता खादों का मिलान- गौरीशंकर (किसान)
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय ब्लाक के सभी क्रय केंद्रों पर अधिकारियों के सामने खाद वितरण के लिए स्थानीय किसानों ने मांग किया है। किसान गौरी शंकर ने कहा कि दुद्धी ब्लाक क्षेत्र में खाद नही मिलने से किसानों को बहुत ही नुकसान हो रहा है। अभी बहुत किसान ऐसे हैं। जिन्हें खाद मिल ही नही पाया है जो हप्ते हप्ते से रोजाना लाइन में लगे जबतक किसान का नम्बर आता क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा कहा जाता कि खाद अभी नही है आएगा तो मिलेगा। जिससे किसानों के लिए खाद्य लेना एक चुनौती बनी हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रकों से खाद उतरते समय ही रात्रि में सैकड़ो बोरी गायब हो जाता है क्योंकि इसका मिलान करने वाला कोई नही होता है। इसलिए खाद की जब भी ट्रक आये प्रशासन के सामने उतारा जाए और नियमानुसार वितरण किया जाए। ताकि क्रय केंद्र पर किसी भी अराजकतत्व जैसे लोग कालेबजारी न कर सके।