सोनभद्र
कोविड-19 के सुरक्षा दृष्टि के साथ महुली में 10 सितंबर से खुलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के महुली गांव में यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र 10 सितम्बर से खुलेगा। इसकी जानकारी प्रशिक्षण केंद्र के संचालक दीपक तिवारी ने बताया कि सीडीओ सोनभद्र द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है कि शासन के दिशानिर्देश पर हैंड सेनिटाइजर व मास्क के साथ कोविड कि निगरानी करते हुए प्रशिक्षण केंद्र खोला जा सके। प्रषिक्षणार्थियों द्वारा केंद्र पर संपर्क किया जा सकता है।