सोनभद्र
आकाशीय विजली के चपेट में आने से तीन पशुओं की मौत
सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) क्षेत्र में हल्के बुंदा बांदी के बीच हो रहे बारिश के साथ तेज तड़क गरज में शनिवार की शाम करीब 6 बजे आकाशीय विजली के चपेट में आने से तीन पशुओं की मौत हो गईं। सोनभद्र जिले के 100 किमी दूर छतीसगढ़ के बॉर्डर पर कोरची गांव के किसान के तीन पशु आकाशीय विजली के चपेट में आ गए जिससे तीनो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
किसान तफ़सी यादव पुत्र स्व0 हरिमोहन यादव निवासी कोरची दुद्धी ने बताया कि दिन भर पशु गांव में ही चरकर अपने स्थान पर पहुँचे ही थे कि तेज तड़क गरज के साथ आकाशीय विजली तीनो बैलों पर गिर गई। जिससे तीनो पशुओं की मौके पर हो मौत हो गई। हम छोटे किसानों के लिए यह बैलों की जोड़ी ही हमारे सहयोगी थे। अब तो मेरा जान ही हलक में हो गया है कि क्या करूँ? इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व राजस्व लेखपाल को दिया गया है।