नवागत जनपद न्यायाधीश ने किया दुद्धी कचहरी का मुआयना
कोर्ट कैम्पस में अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं के निदान का दिलाया भरोसा
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
दुद्धी न्यायालय सम्बन्धी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।जो समस्याएं ऊपर स्तर की होगी उससे माननीय हाईकोर्ट को अवगत कराकर, निदान के प्रयास किये जायेंगे।उक्त बातें जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रजत सिंह जैन ने संयुक्त बार की शिष्टाचार मुलाकात एवं अभिनंदन समारोह में कही।उन्होंने कहा कि मैंने अपने कैरियर की शुरुआत तहसील से लेकर सुप्रीम कोर्ट की प्रैक्टिस तक की है।इसलिए बाह्य न्यायालय की व्यवहारिक कठिनाइयों का मुझे पूरा अनुभव है।महीनों से खाली चल रहे कोर्ट में इस माह के अंत तक दोनों न्यायालयों में न्यायाधिकारी की नियुक्ति का भरोसा दिलाया। कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की निर्धन को उसके घर न्याय देने की मंशा को हम सब साकार करेंगे।इसके आड़े आने वाली हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।इसके पूर्व कचहरी परिसर के निरीक्षण के दौरान जगह जगह कैम्पस में हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र रोकने का निर्देश एसडीएम व सीओ को दिया।इस दौरान उन्होंने सिविल जज जूनियर डिवीजन एवं अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट का मुआयना किया।कोर्ट रूम, चेम्बर व पत्रावलियों के रख-रखाव को विधिवत देखा और सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिये।नवागत जनपद न्यायाधीश के दुद्धी प्रथम आगमन पर दुद्धी एवं सिविल बार के अधिवक्ताओं द्वारा लाइब्रेरी कक्ष में अंगवस्त्रम से अभिनन्दन किया गया।अध्यक्ष द्वय ने दुद्धी कचहरी की समस्याओं से संदर्भित मांग पत्र भी सौंपे।वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र श्रीवास्तव, दुद्धी बार अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, सिविल बार अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव समेत अन्य वक्ताओं ने आभार जताया।
इस मौके पर सीजेएम रवि प्रकाश साहू,एसडीएम प्रकाश चन्द्र ,सीओ संजय वर्मा,तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा, कोतवाल पंकज सिंह,अधिवक्ता रामपाल जौहरी,कुलभूषण पांडेय,दिनेश अग्रहरि, प्रेमचंद यादव,अरुणोदय जौहरी, कृपाशंकर कुशवाहा, जवाहर लाल,मनोज मिश्रा, दिलीप पांडेय समेत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।