इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने मनाया टीचर्स डे
रेणुकूट/सोनभद्र (जी.के.मदान) इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने श्री सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी के जन्मदिन के अवसर पर उनको याद करते हुए टीचर्स डे का आयोजन किया कोरोना काल के चलते इस बार क्लब के सदस्यों ने अपने ही क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया तथा अपने विचार व्यक्त किए लोगों लोगों को लोगों को मिट्टी से जुड़ने के लिए कहा और मिट्टी के बर्तनों को यूज़ करने का आग्रह किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष विनीता बंसल सेक्रेटरी छाया मालवीय एडिटर रश्मि जैन आईएसओ प्रीति चौरसिया के साथ क्लब मेंबर्स ममता मंगला अंजू शर्मा उदिता बनर्जी अर्चना राठौर प्रमिला पोद्दार उपस्थित थे जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रॉपर यूज़ करते हुए अर्चना राठौर और प्रीति चौरसिया को सम्मानित किया । 5 सितंबर का दिन सिर्फ राधा कृष्ण जी के जन्मदिन के रूप में ही नहीं टीचर्स के सम्मान और लोगों में शिक्षा के प्रति चेतना जगाने के लिए भी मनाया जाता है।