सोनभद्र

भारी मात्रा मे गाजा,तमंचा,कारतूस के साथ तस्कर को स्वाट, एसओजी,रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/राजन गुप्ता) भारी मात्रा मे गाजा, तमंचा,कारतूस के साथ तस्कर को स्वाट, एसओजी,रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।विगत कई माह से सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रान्त बिहार से मादक पदार्थ गांजा ले आकर सोनभद्र में बेचा जा रहा है।इस सुचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने रायपुर पुलिस को विशिष्ट निर्देश दिये गये थे।रायपुर थानाध्यक्ष हेमन्त सिंह स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप सिंह, एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से सूचना संचालन तैयार किया गया जिसमे आज जब यह टीम हेमन्त सिंह वैनी बाजार मे इन अपराधियो के विरूद्ध रणनीति तैयार कर रहा था तथा वांक्षित अपराधियो की धरपकड़ हेतु वैनी मे मौजूद था तभी स्वाट टीम प्रभारी, एसओजी प्रभारी पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मौके पर पहुंचे मुखबिर खारा की सूचना पर ग्राम सिकरवार मय सम्पूर्ण टीम के साथ प्रस्थान कर मुखबिर के बताये गये दिशा निर्देशन के अनुसार अभियुक्त के घर के पास चन्द्रमोहन चौबे पुत्र धवनरायन चौबे निवासी सिकरवार रायपुर के घर के पास तलाशी ली गयी तो 50 किलो 200ग्राम गाजा नाजायज दो बोरियो मे बरामद हुआ।मौके पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे एक अदद तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

भारी मात्रा मे गाजा का खुलासा करने वाली टीम मे स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह,एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी,रायपुर थानाध्यक्ष हेमंत सिंह,कांस्टेबल जगदीश मौर्या,अरविन्द सिंह,अमर सिंह,हरिकेश यादव,दिनेश सिंह, बबलू यादव, विमलेश कुमार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App