सोनभद्र
देवेंद्र प्रताप सिंह ने तमंचा कारतूस के साथ युवक को भेजा जेल
सोनभद्र अवैध हथियार वालों पर चला देवेंद्र प्रताप सिंह का डंडा,एक तमंचा एक कारतूस के साथ युवक को भेजा जेल।सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत शाहगंज थानाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह को बजरिये मुखबिर के द्वारा सूचना मिला की एक युवक अवैध हथियार के साथ शाहगंज बाजार के पास आने वाला है और घटना करने की फिराक मे है।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकड़ा जा सकता है।आनन फानन मे देवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराही उक्त जगह वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक विक्की केसरी पुत्र मोहन लाल निवासी पूरब मोहाल को 1 तमंचा,1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सोनभद्र पुलिस की लगातार कारवाइ से अपराधियो में हड़कंप मचा हुआ है।