सोनभद्र

दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने वर्षों से आने जाने वाले पुलिया मार्ग बन्द हो जाने रेलवे के सीनियर डिवीजन अधिकारी को पत्र सौंपकर रास्ते को सुचारु रुप से चालू कराने की मांग

विंढमगंज/ सोनभद्र (राम आशीष यादव)

विंढमगंज क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन के दोहरीकरण के दौरान दर्जनों गांव को आने जाने के लिए रास्ता बाधित होने से दुखी ग्रामीण जनता ने आज विंडमगंज रेलवे स्टेशन पर देर शांम लगभग 5 बजे आए रेलवे के सीनियर डिवीजन अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता को एक पत्रक सौंपकर रेलवे स्टेशन के पश्चिम पुलिया के अंदर आरसीसी ढलाई कर परिवहन व पैदल आवागमन सुचारु रुप से चालू कराने की मांग किया।रेलवे के दोहरीकरण व विस्तारीकरण कराए जाने से जहां ग्रामीणों को रेलवे के द्वारा तरह-तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी वही रेलवे स्टेशन से उत्तर की ओर बसे गांव विंडमगंज बाजार में आने जाने के मार्ग को अवरुद्ध हो जाने से काफी चिंतित व दुखी है आज जैसे ही ग्रामीणों को यह मालूम चला कि रेलवे के उच्चाधिकारियों का आगमन विंडमगंज रेलवे स्टेशन पर होना है तो भाजपा के नेता राम नरेश पासवान व धरतीडोलवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान के अगुवाई में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर आने वाले रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से आवागमन हेतु रास्ते को सुचारु रुप से चालू कराने की मांग किए राम नरेश पासवान ने संबंधित अधिकारी को बताया कि विंडमगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे दोहरीकरण के दौरान कराए जा रहे कार्यों से रेलवे स्टेशन के उत्तर की ओर आबाद गांव बूटबेढवा,धरतीडोलवा,नावाडीह,अंबेडकर नगर,जमुई,जमुआ,कोरया,अमरसरई,कुमा,कहटवा,नावटोला गांव के हजारों ग्रामीण जनता को विंढमगंज बाजार में लगने वाला एकलौता सप्ताहिक मंडी में अपने दिनचर्या के लिए जरूरत के सामान व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर आने के लिए अब लगभग 3 किलोमीटर की सफर अतिरिक्त करना पड़ेगा। जिससे किसी होनी अनहोनी की आशंका हर वक्त बनी रहेगी वहीं धरतीडोलवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान ने संबंधित अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि विंडमगंज रेलवे स्टेशन से ठीक पश्चिम की ओर पूर्व समय से ही एक पुलिया है जिस पुलिस के अंदर से ग्रामीणों का आवागमन वर्षों से होता चला आ रहा है जो आज रेलवे के दोहरीकरण के कारण बंद होने की स्थिति में है उक्त पुलिया के अंदर आरसीसी की ढलाई करा कर परिवहन व पैदल आवागमन बनाए रखा जाए जिससे हम ग्रामीणों को रोजमर्रा की वस्तुओं, बीमार होने की दशा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर आसानी से आ जा सके इस मौके पर सीनियर डिवीजन पंकज कुमार गुप्ता ने रेणुकूट टी आई राकेश कुमार सिंह से ग्रामीणों के समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र को लिया तथा इस पर विचार करके आवागमन सुचारू रूप से बहाल करने के लिए पुलिया के अंदर आरसीसी ढलाई करवाने की बात कही इस मौके पर दीपक कुमार गुप्ता,संजय कुमार गुप्ता,उमेश कुमार,रमेश,सीताराम,भीम पासवान, त्रिभुवन,महेंद्र प्रसाद,लक्ष्मण प्रसाद, प्रमोद कुमार,धीरेंद्र कुमार,सहित दर्जनों गांव के लोग कोरोना महामारी के मध्य नजर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करके अधिकारी के समक्ष मौजूद थे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App