नवसृजित कोन ब्लाक कार्यालय का ग्राम पंचायत देवाटन में हुआ शुभारंभ, लोगों में हर्ष
कोन/ सोनभद्र(आनन्द जायसवाल)
सदर विधायक भूपेष चौबे व पूर्व विधानसभा सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी के द्वारा फीता काटकर विधि विधान से विकास खण्ड कोन के अस्थाई कार्यालय का शुभारंभ बुधवार किया गया।
क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत का संचालन विकास खण्ड चोपन से होता था। नव सृजित विकास खण्ड अन्तर्गत 33 ग्राम पंचायत चयनित है। ब्लाक का शुभारंभ होने से लोगों में काफी हर्ष है। इस पल का इंतज़ार काफी लंबे समय से था। बहुत संघर्ष के बाद आज कोन की जनता की जीत मिली। ब्लाक शुभारंभ से छेत्रवासियो को उम्मीद है कि साहब लोग जल्द से जल्द बैठना शुरू कर देंगे जिससे क्षेत्र में रोजगार में बृद्धि होगी।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा , जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पल, व ग्राम प्रधान देवाटन मुहम्मद इबरार अली, शशांक शेखर मिश्रा, शिवकुमार गुप्ता, शुशील जायसवाल, विनय कनोजिया,विपिन विहारी,कुसुम शर्मा, क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान समेत सम्मानित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।