चोरी के बिजली के पोल,लोहे के गेट,केबल के साथ 5 चोरो को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शक्तिनगर/सोनभद्र चोरी के बिजली के पोल,लोहे के गेट,केबल के साथ 5 चोरो को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।एनसीएल की खदानो से कबाड चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु शक्तिनगर पुलिस व एनसीएल के सुरक्षा कर्मियो के सहयोग से सीचपी खड़िया में कबाड़ चोरी करते हुये शातिर चोर विनोद बैगा पुत्र लालता प्रसाद निवासी चिल्काटांड,लाल बाबू कोल पुत्र राम भजन निवास चिल्काटांड, महेश बैगा पुत्र राम खेलावन,पप्पू कोल पुत्र बाबूराम,शाहरूख खान पुत्र चांद खान निवासी खड़िया कालोनी को मय माल के गिरफ्तार किया गया।इस सम्बन्ध मे आइपीसी की धारा 379/411 व 3(2) लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम का पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया।आरोपी के पास से 60 मीटर केबल, 20 मीटर बिजली का पोल व एक लोहे का गेट मिला है।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मे शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा सहित एनसीएल के सुरक्षाकर्मी शामिल थे।