सोनभद्र

राख की रखैल बनी बस्ती की सड़क आम जन जीवन अस्त और ब्यस्त

बीजपुर ( विनोद गुप्त )एनटीपीसी रिहंद परियोजना के राखी बंधे से ट्रकों द्वारा अनवरत ढोई जा रही राख के उड़ते गुबार और ट्रकों के पहिये से दलदल में तब्दील हो चुकी सड़क ने आम जनजीवन को बदहाल बना कर रख दिया है। प्रति दिन सैकड़ो ट्रकों की आवाजाही प्रेशरहॉर्न की गूँज भोंपू लगाकर ट्रकों में बजाए जा रहे अश्लील गाने मानो समूची बस्तीआवादी और सड़क, राख की रखैल बन गयी है। गौरतलब हो कि विगत चार महीने से एनटीपीसी के मिटीहिनी , अधौरा ,सेंट्रल राख बांध , सहित बिभिन्न राखी बंधे से सैकड़ो ट्रकों में क्षमता से अधिक राखी लोड कर रातदिन बाहर भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार राखी लोडट्रकों का संचालन कॉन्ट्रेक्टर कालोनी होते हुए डोडहर गाँव की घनी बस्ती वाले इलाके से कराया जा रहा है। आरोप है कि सड़क किनारे आवाद बस्ती में परिवार और बच्चों सहित लोग निवास करते हैं इन ट्रकों के संचालन से आएदिन दुर्घटना हो रही है तो अश्लील गीतों से शर्मशार होना पड़ रहा है ।

ओवरलोड के कारण राखबाँध से लेकर डोडहर मोड़ तक लगभग 10 किलो मीटर की सड़क दलदल और कीचड़ युक्त हो चुकी है। इस सड़क से चार चक्के वाहन और बाइक से आनाजाना तो दूर पैदल चलने के लिए लोगों को साथ मे दो चार सीट कपड़े और साथ मे बाल्टी का पानी लेकर चलने पड़ेगें । कब ट्रक की चपेट में आकर इन्शान और जानवर को जान से हाथ धोना पड़े यह तो विधाता ही जाने , पहिये से उछल रहे कीचड़ और गिट्टी के अलावा ट्रकों से उड़ रही राख लोगों को बदसूरत बना दिया है। रेनुकूट – बीजपुर मुख्य मार्ग पर जगह जगह ट्रकों से गिराए गए राख के लगे ढेर दुपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बनते जा रहे हैं तो पर्यावरण प्रदूशित अलग से हो रहा है। बताया जाता है कि ठेकेदार मानक के बिपरीत ओवरलोड ट्रकों का संचालन करा कर सड़क किनारे बसे समूची बस्ती के लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है। स्थानीय ग्राम प्रधान सहित डोडहर के सम्भ्रांत जनों ने बस्ती के बीच से ट्रक संचालन के प्रति आक्रोश ब्यक्त करते हुए इस सड़क से ट्रक संचालन बन्द करा कर सिरसोती के रास्ते बाहर बाहर राखा धुलाई का इंतजाम कराने की माँग की है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App