रामगढ़ में सीमेंट लदी ट्रक पलटी
कोन/सोनभद्र।(आनन्द जायसवाल)स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन तेलगुड़वा मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात्रि में सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रामगढ़ के
करौना नाला के समीप पलट गया । जिसमे चालक व् खलासी को हल्की चोंटे आयी वही ट्रक को काफी नुकसान पहुचा। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि लगभग दो बजे तेलगुड़वा की तरफ से कोन की तरफ आ रही सीमेन्ट लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी। वहीं किसी गाड़ी के पलटने की आवाज सुन आस पास के ग्रामीण जाग उठे और घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े जहाँ गाड़ी के अंदर फंसे ड्राइवर व् खलासी को बाहर निकाला और पास के निजी अस्पताल ले गए वही हल्की चोंटे लगने की वजह से डॉक्टर ने उपचार कर छोड़ दिया वही घटना की वजह गाय का अचानक सामने आ जाना बताया जा रहा है। जिसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गयी। वही ग्रामीणों ने बताया कि संयोग अच्छा रहा की चन्द मीटर दूर बिजली के खम्भे से गाड़ी नही टकराई नही तो बड़ी घटना घट सकती थी।