सोनभद्र

ग्राम प्रधान की उदासीनता के कारण ग्रामीण अँधेरे मे रहने को मजबूर

चोपन/सोनभद्र। ग्राम सभा_बड़गांव के टोला_देवनई ब्लाक चोपन जनपद सोनभद्र में ग्राम प्रधान की उदासीनता से ग्रामीण विगत 2 महीने से अंधेरे में रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि 2 महीने से बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ है जो 25 K V का है एक तरफ बरसात का मौसम दूसरी तरफ अंधेरा , लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान को खबर दी, 19 12 नंबर पर भी फोन किया, साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी फोन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई , जहां लोग एक तरफ कोविड-19 जैसी महामारी से जूझते हुए अंधेरे में रहने को मजबूर है वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान ने मनरेगा में काम करवा कर लोगों का पैसा नहीं दे रहें हैं ग्रामीणों की इस बदहाल स्थिति को देखकर कांग्रेस जिला महासचिव बद्री सिंह गौड़ व वि०वि० कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सेतराम केशरी ने ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर 2 दिन में ट्रांसफार्मर नहीं लगता है तो हम कांग्रेसजन ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य हो जाएंगे। वहीं कांग्रेस वि०वि० के जिला उपाध्यक्ष सेतराम केसरी ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ अपने मन की बात करती है जनता के मन की बात कभी नहीं सुनती है जहां जनता की हाल अस्त व्यस्त है और सरकार अपने में मस्त है वहीं मनरेगा घोटाले की जांच करवाने के लिए ग्रामिणों को आश्वासन दिया । जहां _ संजय कुमार, विजय शंकर, राजकुमार, संखलाल, अमरनाथ
मनवंती ,कैलाश, बिंदु, सकली कुल्हीया ,इंदु आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App