फुटबॉल की विजेता बनी बबलू इलेवन की टीम
ओबरा(नीरज भाटिया)- स्थानीय गांधी मैदान में शनिवार को मेजर ध्यानचंद की जयन्ती नगर के फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा खेल दिवस के रुप में मनायी गयी। इस दौरान बबलू एलेवेन तथा अनिल इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच एक घंटे का खेला गया। खेल के पहले हाफ में बबलू इलेवन के कप्तान बबलू यादव द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक गोल तथा जग्गा ने एक गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी।
वही खेल के दूसरे हाफ में अनिल इलेवन के कप्तान अनिल सिंह द्वारा एक गोल मारकर टीम को बढ़त दिलाई गई। खेल के उपरांत विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि द्वारा संयुक्त रुप से ट्राफी प्रदान कर दोनो टीमों को सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल तथा विशिष्ट अतिथि आलोक भाटिया व जयनारायण अग्रहरि ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर कन्हैया लाल जयसवाल, राज सुशील पासवान, रमेश सिंह यादव, गोविंद अग्रवाल, पवन जिंदल, अनवेश अग्रवाल, इं सत्येंद्र सिंह, राहुल पांडेय, राहुल गोयल, अजय कुमार सिंह, नन्हे यादव, प्रकाश जायसवाल, राज कुमार उपाध्याय,अरविंद सोनी, विपिन सिंह कश्यप, श्याम जी मिश्रा,समीर माली,गोपाल पटेल,नवाब चौधरी, इमरान खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।