रतन सिंह हत्याकांड के 25 हजार के इनामिया 3 आरोपियो को राजीव मिश्रा ने आला कतल के साथ किया गिरफ्तार
बलिया (नौशाद अन्सारी) पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड के रतन सिंह हत्याकांड के 25 हजार के इनामिया 3 आरोपियो को राजीव मिश्रा ने आला कतल के साथ किया गिरफ्तार।इससे पहले हत्याकांड के मुख्य शूटर हीरा सिंह को भी हथियार के साथ राजीव मिश्रा ने पकड़ा था।आज बजरिये मुखबिर के द्वारा फेफना एसएचओ राजीव मिश्रा को पता चला कि बंधाता गेट के पास के पास रतन सिंह हत्याकांड का फरार 3 आरोपी अनिल सिंह,उदय नारायण सिंह,तेज प्रताप सिंह आने वाला है।अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकड़ा जा सकता है।
आनन फानन मे जब उक्त जगह दबिश देकर 3 आरोपी को आला कतल के साथ पकड़ लिया गया।आरोपी के पास से आला कतल डंडा,कुल्हाड़ी बरामद हुआ है।आइपीसी की धारा 147,148, 149,302 मे आरोपी की जेल भेज दिया गया है।
इस हाइप्रोफाइल हत्याकांड पे पुरे प्रदेश की नजर थी।राजीव मिश्रा ने फेफना एसएचओ बनने के बाद 4 दिनो के अंदर सभी 10 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है।